Bihar Election 2020 : Darbhanga Rally में PM ने दिया Atmanirbhar bihar का नारा | वनइंडिया हिंदी

2020-10-28 15

On the one hand, voting is going on today for 71 seats of Bihar Assembly, on the other hand all the parties have stepped up campaigning on the remaining seats. Meanwhile, Prime Minister Narendra arrived in Darbhanga to campaign for NDA. During this, PM Modi said that the next stage of development of Bihar is Atmanirbhar bihar. Pan, macha and makhana have a wide potential for self-reliance. Samastipur is a center for research in agriculture. The dreams that Karpoori Thakur dreamed of are now being fulfilled.

एक ओर बिहार विधानसभा की 71 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सभी पार्टियों ने बची हुई सीटों पर प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र दरभंगा में एनडीए के प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के विकास का अगला चरण है आत्मनिर्भर बिहार। पान, माछ और मखाना में आत्मनिर्भर बनाने की व्यापक क्षमता है। समस्तीपुर कृषि के रिसर्च का सेंटर है। कर्पूरी ठाकुर ने जो सपने देखे थे, अब पूरे हो रहे।

#BiharElection2020 #PMModi #oneindiahindi